Webmention kya hai | what is webmention

Webmention kya hai > आज हम  इस आर्टिकल में बात करेंगे कि Webmention kya hai और Webmention  का इस्तेमाल किस लिए किया जाता है और Webmention के फायदे क्या है और इसके नुकसान क्या है और Webmention किन लोगों के लिए जरूरी है अगर आप भी यह सब जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में लास्ट तक बने रहें क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि Webmention kya hai | what is webmention in hindi 

Webmention kya hai | what is webmention in hindi | webmention with pawan agarwal

Webmention kya hai | what is webmention

एक रिसर्च की मानें तो इंडिया में अभी तक मात्र 12 वेबसाइट है जो Webmention.io का इस्तेमाल करती हैं और आप भी इसका इस्तेमाल करके इसका फायदा काफी आसानी से उठा सकते हैं

आप सभी को मालूम है कि गूगल कितना बड़ा सर्च इंजन है और ज्यादातर वेबसाइट गूगल पर ही उपलब्ध होती हैं और गूगल पर आप किसी भी जानकारी को सर्च करते हैं तो गूगल बाह रिजल्ट आपको तुरंत दिखा  देता है जिसके कारण गूगल काफी ज्यादा पॉपुलर सर्च इंजन है और काफी तेजी से विकास भी गूगल कर रहा है

Webmention क्या है? | what is webmention 

अगर Webmention की बात की जाए तो Webmention को w3c की रिकमेंडेशन माना जाता है और Webmention के द्वारा आप एक url  को दूसरे url से लिंक करता है  जिससे इसके लिए एक सरल प्रोटोकॉल का वर्णन करता है

अगर दूसरे शब्दों में Webmention की बात की जाए तो Webmention को आप एक प्रकार का backlink  कह सकते हैं लेकिन Webmention में किसी भी वेबसाइट में दूसरी वेबसाइट का लिंक किया होम पेज का यूआरएल नहीं दिया जाता

इसमें दूसरी वेबसाइट के किसी पोस्ट के बारे में जो काफी ज्यादा पॉपुलर दें उनको दूसरी वेबसाइट के बारे में जानकारी  दी जाती है  तो हम इसे ही Webmention कहते हैं और इसमें किसी भी प्रकार का लिंक नहीं दिया जाता और ना ही इसे गूगल के crowler  crowl कर सकते हैं

उदाहरण के लिए

मान कर चलिए रोहित के पास एक वेबसाइट है और रोहित अपनी वेबसाइट में किसी आर्टिकल को लिखता है और उसमें आपका नाम मोहित है और आपके बारे में बात करता है यह आपकी वेबसाइट के बारे में उस पोस्ट में बात करता है अगर कोई यूजर उस पोस्ट को पड़ता है तो उस पोस्ट को पढ़ने के साथ वह आपके बारे में भी पड़ेगा जिसके बाद आपकी वेबसाइट को सर्च करेगा गूगल पर जाकर और जब किसी नाम या किसी पोस्ट के द्वारा गूगल पर किसी वेबसाइट को सर्च किया जाता है

तो गूगल की नजरों में उस वेबसाइट की स्थिति काफी ज्यादा बढ़ जाती है और गूगल उस वेबसाइट पर काफी ज्यादा विश्वास करने लगता है जिसके कारण गूगल उसकी वेबसाइट को काफी तेजी से grow करता है और उसकी सारी पोस्ट को rank में डाल देता है आप भी Webmention का इस्तेमाल करके अपनी वेबसाइट पर ट्राफिक ला सकते हैं और आपके वेबसाइट की rank बढ़ा सकते हैं और Webmention बिल्कुल नया है अभी ज्यादातर लोगों को इसके बारे में कुछ भी पता नहीं है

Webmention क्यों जरुरी है?

जैसा कि आपने आर्टिकल में पढ़ लिया है कि Webmention kya hai  अब हम आपको बताते हैं कि Webmention क्यों जरूरी है क्योंकि Webmention एक प्रकार का backlink  ना होते हुए भी backlink  का ही काम करता है लेकिन इसका इस्तेमाल थोड़ा अलग हो जाता है लेकिन अगर आप इसका सही तरीके से इस्तेमाल करते हैं तो यह backlink से ज्यादा आपकी वेबसाइट को फायदा पहुंचा सकता है

poco m6 plus 5g review in hindi | poco m6 plus 5g price

क्योंकि जब किसी प्रसिद्ध वेबसाइट पर कोई यूजर आर्टिकल पड़ता है और वाह  आर्टिकल के बीच में किसी दूसरे वेबसाइट के बारे में पड़ता है तो वाह  गूगल पर जाकर उस वेबसाइट के बारे में जरूर सर्च करता है जिसके कारण वह उसकी वेबसाइट पर जाता है अगर उसे आर्टिकल पसंद आते हैं तो वह उस वेबसाइट पर और आर्टिकल read करता है

जिसके बाद उससे जानकारी प्राप्त होती है लेकिन आपकी वेबसाइट का बाउंस रेट काम और ctr बढ़ जाता है जिसके कारण आपकी वेबसाइट रैंकिंग में आना चालू हो जाती है और गूगल को भी आपकी वेबसाइट पर विश्वास होना स्टार्ट हो जाता है इसीलिए Webmention काफी ज्यादा जरूरी होता है

Webmention के द्वारा आपकी दूसरे ब्लॉगर के साथ भी काफी अच्छे रिलेशनशिप बन जाते हैं जिससे कि आपको भविष्य में कभी भी स्पॉन्सर पोस्ट मिल सकती है

Webmention के लाभ 

वैसे तो Webmention की बात की जाए तो Webmentionके द्वारा आपकी वेबसाइट को कई सारे फायदे होते हैं जैसे कि

बैडमिंटन में आपको किसी भी प्रकार का लिंक देने की कोई जरूरत नहीं होती लेकिन इसके बावजूद भी आपकी वेबसाइट के लिए एक हाई क्वालिटी backlink  बन जाता है

A2 Hosting Review in Hindi 2025 | A2 Hosting full information Hindi

जब Webmention आप अपने आर्टिकल में  किसी दूसरे के आर्टिकल के बारे में Webmention करते है तो रीडर को आपके बारे में जानने की जिज्ञासा होती है जिसके बाद वह आपका रेगुलर फॉलोअर्स बन जाता है और गूगल पर जाकर अगर वाह वेबसाइट के बारे में सर्च करता है तो गूगल को  एक अच्छा संकेत जाता है जिसके बाद उसकी रैंक काफी तेजी से गूगल के द्वारा बढ़ाई जाती है

अगर आप किसी के बारे में Webmention करते हैं तो आप भी दूसरे ब्लॉगर से अपने बारे में Webmention करने के लिए बोल सकते हैं जिससे कि आपकी वेबसाइट पर तो ट्रैफिक बढ़ेगा और आपके दूसरे ब्लॉगर के साथ भी काफी अच्छे संबंध बन सके

Webmention की मदद से आप अपनी वेबसाइट को ब्रांडेड वेबसाइट के रूप में भी build कर सकते हैं

वेबसाइट पर ट्राफिक बढ़ाने के लिएbacklink के अलावा Webmention भी काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता है और Webmention backlink  से भी ज्यादा पावरफुल है

Webmention का इस्तेमाल करके आप अपनी वेबसाइट का बाउंस रेट बढ़ा सकते हैं और ctr को आप कम कर सकते हैं

Webmention का इस्तेमाल तभी करना चाहिए जब आपके आर्टिकल सेम कैटेगरी के हो जिससे कि रीडर को किसी भी प्रकार का परेशानी ना हो

facebook par like kaise badhaye 2025 | Facebook पर Like कैसे बढ़ाये

final word Webmention kya hai

दोस्तों हमने हमारे आर्टिकल में आपको बताया है कि Webmention kya hai  और Webmention के क्या फायदे हैं और आप Webmention का इस्तेमाल करके किस प्रकार अपने आर्टिकल को rank कर सकते हैं अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल कैसा लगा

Webmention Kya Hai, Webmention Kaise Kaam Karta Hai, Webmention SEO Me Kaise Madad Karta Hai, Webmention Vs Backlinks, Webmention Protocol Kya Hai

jio coin kya hai | क्या है Reliance Jio Coin , कैसे होगा यूज और क्या होंगे फायदे

Related Posts

Leave a Comment