hosting kitne prakar ki hoti hai | Web Hosting क्या हैं और कितने प्रकार की होती है? Full Guide

hosting kitne prakar ki hoti hai > दोस्तों क्या आप जानते हैं की hosting kitne prakar ki hoti hai और web hosting क्या होती है  अगर आप नहीं जानते तो इस आर्टिकल में लास्ट तक बने रहे क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल मैं आपको बताएंगे hosting kitne prakar ki hoti hai

अगर आप एक ब्लॉगर  हैं तो आपको यह जानना काफी जरूरी है कि वेब होस्टिंग क्या होती है और hosting kitne prakar ki hoti hai क्योंकि अगर आपको भविष्य में कभी भी hosting की जरूरत पड़ती है तो आपको यह तो पता रहेगा कि hosting kitne prakar ki hoti hai और इनका इस्तेमाल किस प्रकार किया जाता है

hosting kitne prakar ki hoti hai | Web Hosting क्या हैं और कितने प्रकार की होती है? Full Guide

jio coin kya hai | क्या है Reliance Jio Coin , कैसे होगा यूज और क्या होंगे फायदे

अगर आप ब्लॉगर नहीं है फिर भी आपको यह जानना काफी जरूरी है कि hosting kitne prakar ki hoti hai क्योंकि आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है और अभी के समय में सब कुछ डिजिटल होता जा रहा है जिसके कारण हमें इन सब के बारे में बेसिक नॉलेज होना चाहिए

इसीलिए आप इस आर्टिकल में आखिर तक बने रहे हैं हम हमारे सर्जिकल में आपको बताएंगे वेब होस्टिंग क्या है वेब होस्टिंग कितने प्रकार की होती है और हम web hosting किस प्रकार खरीद सकते हैं

वेब होस्टिंग क्या है – hosting kitne prakar ki hoti hai

hosting kitne prakar ki hoti hai यह जानने  से पहले आपको यह जानना होगा कि web hosting  क्या है तो हम आपको बता देते हैं वेब होस्टिंग और कुछ नहीं एक स्टोरेज होती है जहां पर हम अपनी वेबसाइट का सारा डाटा रखते हैं जब भी हम कोई वेबसाइट बनाते हैं तो उसमें वीडियो टेक्स्ट image  डालते हैं जो विजिटर के लिए काफी अच्छा अनुभव करें और यह सारा डाटा रखने के लिए हमें जो जरूरत पड़ती है उसे हम होस्टिंग कहते हैं

उदाहरण के तौर पर समझते हैं  मान लीजिए किराने की दुकान खोलने वाला है और उसके लिए वह फर्नीचर लाएगा सामान लाएगा यह सब रखने के लिए उसे एक दुकान की जरूरत पड़ेगी ताकि वह कस्टमर को उस जगह पर सामान सेल कर सके यानी कि एक जगह बैठकर इसी प्रकार एक web hosting काम करती है

hosting kitne prakar ki hoti hai – Types of Web Hosting

अगर Hosting की बात की जाए Hosting कितने प्रकार की होती है तो आपको पता होगा अगर नहीं है पता तो हम बता देते हैं Hosting चार प्रकार की होती हैं और इन Hosting की अपनी अपनी अलग-अलग खासियत होती हैं और आपको अपनी वेबसाइट बनाने के लिए किस तरह की Hosting की जरूरत पड़ती है वाह  जानकारी इस आर्टिकल में आप काफी अच्छे से ले सकते हैं

तो चलिए जानते हैं वेबसाइट Hosting के प्रकार.

Instagram Par Followers Kaise Badhaye 2025 | how to increase instagram followers

  • शेयर्ड वेबहोस्टिंग ( Shared Web Hosting )
  • वर्चुअल प्राइवेट सर्वर ( Virtual Private Server )
  • डेडिकेटेड वेब होस्टिंग ( Dedicated Web Hosting )
  • क्लाउड वेब होस्टिंग (Cloud Web Hosting)

1. शेयर्ड वेबहोस्टिंग ( Shared Web Hosting )

जब भी कोई न्यू ब्लॉगर बनता है या blog  से wordpress  पर शिफ्ट होता है तो वह सबसे पहले shared Hosting की सोचता है क्योंकि वाह  काफी सस्ती मिलती है जैसा किसके नाम से ही स्पष्ट है कि इसमें शेयरिंग होती है और शेयर्ड होस्टिंग में एक ही कंप्यूटर में कई सारे लोगों की वेबसाइट होस्ट  रहती  है

मतलब कि एक कंप्यूटर का इस्तेमाल कई सारी वेबसाइट अपने उपयोग के लिए करती हैं

hosting kitne prakar ki hoti hai | Web Hosting क्या हैं और कितने प्रकार की होती है? Full Guide

shared Hosting में जितने भी वेबसाइट होती हैं वाह एक ही ram का इस्तेमाल करते हैं इसीलिए यह  काफी सस्ती होती है

Samsung Galaxy Z Fold 6 review in hindi | Samsung Galaxy Z Fold 6 price in india

यह वेबसाइट आपके लिए तब तक ही फायदेमंद हो सकती है जब तक आप की वेबसाइट new है और उस पर ज्यादा डाटा नहीं है या ज्यादा विजिटर नहीं आते हैं लेकिन अगर आप की वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक आता है तो आपके लिए shared Hosting काम की नहीं है क्योंकि इसमें बहुत सारे लोगों की वेबसाइट होस्ट रहती हैं

2. वर्चुअल प्राइवेट सर्वर ( Virtual Private Server )

virtual  प्राइवेट सर्वर की बात की जाए तो यह भी एक Hosting का प्रकार है और यह शेयर होस्टिंग की तरहा होता है लेकिन इसमें आपको एक server  बना दिया जाता है जिसमें कंप्यूटर एक ही रहता है लेकिन इसमें सेर्स को  अलग-अलग भागों में बांट दिया जाता है

जिसको वेबसाइट को जितना भी सोर्स दिया जाता है वह हिसाब से रिसोर्स का इस्तेमाल कर सकती है इस Hosting  में आपको एक पर्सनल सर्वर मिल जाता है और इस server में आपकी वेबसाइट रहती है और इस Hosting में आपको बाकी की वेबसाइट से किसी भी प्रकार का कोई अंतर नहीं पड़ता

groww app kya hai | GGroww एप क्या है? यह कैसे काम करता है

3. डेडिकेटेड वेब होस्टिंग ( Dedicated Web Hosting)

डेडिकेटेड वेब होस्टिंग काफी महंगी होती हैं और इसमें आपको पूरा का पूरा एक सर्वर दिया जाता है यानी कि आपको एक कंप्यूटर दिया जाता है इसमें डाटा स्टोर रहता है और नॉर्मल वेबसाइट के लिए इस तरह की होस्टिंग की किसी भी प्रकार की कोई जरूरत नहीं होती इस तरह की होस्टिंग का इस्तेमाल केवल वही वेबसाइट करती हैं जो काफी जायदा ट्राफिक रोज लाती हैं यानी की न्यूज़ वाली वेबसाइट है जिन पर लाखों का ट्राफिक होता है

4. क्लाउड वेब होस्टिंग

अगर hosting की बात की जाए तो सबसे अच्छी Hosting क्लाउड वेब होस्टिंग होती है क्योंकि इस वेब होस्टिंग की खासियत यह है कि इस पर  आपकी वेबसाइट पर कितना भी टॉपिक आ जाए लेकिन आपकी वेबसाइट कभी भी डाउन नहीं होती इसमें आपको कई सारे सर्वर  मिलते हैं जो हर देश में होते हैं

जिसके कारण जिस किसी यूज़र को सर्वर पास पड़ता है उसी सर्वर  से डाटा उसे दिखाया जाता है जिसके कारण आपकी वेबसाइट की स्पीड भी काफी अच्छी होती है और यह कभी भी डाउन नहीं होता क्योंकि इसके कई सारे सर्वर  होते हैं अगर इसका एक सर्वर  डाउन भी हो जाता है तो दूसरा server काम करता रहता है जिसके कारण इसका डाउन रेट जीरो पर्सेंट होता है

final word hosting kitne prakar ki hoti hai

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको बताया है कि hosting kitne prakar ki hoti hai और होस्टिंग का इस्तमाल किस प्रकार कर सकते हैं अगर आपको हमारे दुयारा लिखा  आर्टिकल अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद लगता है कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद

Hosting Kitne Prakar Ki Hoti Hai, Web Hosting Ke Prakar, Shared Hosting Kya Hai, VPS Hosting Vs Dedicated Hosting, Cloud Hosting Kya Hai

Related Posts

Leave a Comment